



वेद प्रकाश दुबे
देवरिया , टेलीग्रामहिन्दी। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) लागू किये जाने एवं अधिवक्ताओं के प्रति बढ़ते अपराधों के रोकथाम किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आज दोपहर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वकीलों के प्रति अपराधों में वृद्धि हो रही है तथा अभी पिछले दिनों सुल्तानपुर जिले में एक अधिवक्ता की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है।इससे अधिवक्ता समुदाय दुखी है। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परशुराम मिश्र, सचिव ज्ञानेश्वर मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रामानुज शुक्ला, धर्मेन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश दुबे, सतेन्द्र सिंह ,संजय मिश्र, जय प्रकाश,आदि लोग थे।


