



आरके सिंह
टेलीग्राम संवाद, शाहजहांपुर (उ.प्र.)उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में सोमवार रात विपरीत दिशा से आ रही कार और मोटर साइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार सुबह बताया कि थाना मदनापुर अंतर्गत बरेली इटावा मार्ग पर काविल पुर गांव में सामने आमने-सामने कार और मोटरसाइकिल के टक्कर हो गई, जिसके चलते कार रोड के किनारे खाई में गिर गई।

उन्होंने बताया कि कि हादसे में कार में सवार सुधीर (40) तथा सोनू (18) की की मौके पर ही मौत हो गई यह दोनों कार में बुरी तरह दब गए थे जिन्हें वमुश्किल पुलिस ने कार से बाहर निकाला वहीं बाइक पर सवार रवि (20) आकाश (20) दिनेश (19) तथा अभिषेक (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
द्विवेदी ने बताया की बाइक सवार चारों युवकों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया की बाइक सवार चारों युवक तिलहर कस्बे के रहने वाले हैं और यह मदनापुर क्षेत्र के गांव में दावत खाने गए थे। वही कार सवार बरेली निवासी मदनापुर क्षेत्र के ही गिरधरपुर गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की कार और बाइक में टक्कर बाद बाइक सवार उछलकर रोड पर गिर गए वही बाइक की टंकी फट जाने से उसमें आग लग गई जिसके चलते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जलने से मौत नहीं हुई है।
द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस तथा सभी थानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं की बाइक पर दो से ज्यादा लोग यात्रा नहीं करेंगे और दोनों लोगों के पास हेलमेट अनिवार्य होगा। आदेश का सख्ती से पालन पूरे जिले में किया जाएगा।

