एडीजी, डीआईजी व एसएसपी ने आयोजकों संग की बैठक

त्योहारों को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील

टेलीग्राम संवाद
बरेली। आगामी उर्स-ए-आला हजरत, बारावफात व गंगा रानी शोभायात्रा को लेकर बरेली पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली ज़ोन रमित शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से त्यौहारों के आयोजकों और संभ्रांत व्यक्तियों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों ने अपील की कि सभी लोग परंपरागत तरीके से, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं और शांति व भाईचारे का संदेश दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस बल को हरसंभव सहयोग देने का आह्वान किया गया। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ तैनात रहें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, क्षेत्राधिकारी लाइन/हाईवे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बरेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad