बहादुरी सम्मान: दोस्तों की जान बचाने वाले सुमित यादव को स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया सम्मानित

टेलीग्राम संवाद

बरेली। मढ़ीनाथ निवासी सुमित यादव पुत्र सर्वेश यादव ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आग में फंसे अपने दो दोस्तों – आर्यन गुप्ता और अनुपम कस्तूरिया – की जान बचाकर सबका दिल जीत लिया। उनके इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सुमित की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए सच्चे प्रेरणा स्रोत हैं। सुमित ने बिना किसी स्वार्थ और खतरे की परवाह किए अपने दोस्तों की जिंदगी बचाने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसे उदाहरण युवाओं को न सिर्फ जिम्मेदारी का संदेश देते हैं बल्कि मानवता की असली परिभाषा भी समझाते हैं।

समारोह में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों के साथ सुमित का किया और उनके जज्बे की प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस पर यह सम्मान सुमित की बहादुरी और इंसानियत का प्रतीक बन गया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad