



आधुनिक तकनीक से लैस कक्षाओं के उद्घाटन अवसर पर शिक्षा जगत की दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति, निःशुल्क नीट-आईआईटी कोचिंग और स्कूल संसद का गठन भी बना आकर्षण का केंद्र”
टेलीग्राम संवाद
बरेली । वेदान विनायक इंटरनेशनल स्कूल, बरेली ने शिक्षा को आधुनिकता की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाते हुए डिजिटल क्लासरूम और रोबोटिक्स क्लासेज की शुरुआत की। इस अभिनव पहल का उद्घाटन समारोह अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रहा, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि महंत नीरज नयन दास जी (महंत तुलसी मठ) का स्वागत संस्थान के चेयरमैन डॉ. अमीद मुराद ने किया। इस अवसर पर शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियां—दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री वेद मिश्रा, विनायक इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती रीना वर्मा, द्वारिका शुगर मिल के वाइस चेयरमैन आर. के. गुप्ता, राधेलाल शुगर मिल के निदेशक दीप सिंघल आदि ने मंच की शोभा शोभा बढ़ाई

बीइंग अलाइव फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ. सबीन अहसन ने संस्थान की सामाजिक पहलों की सराहना की।
चेयरमैन डॉ. मुराद ने जानकारी दी कि स्कूल में अब रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी (वीआर), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और स्मार्ट डिजिटल क्लासरूम की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। साथ ही, दो सौ से अधिक बच्चों को निःशुल्क नीट, जेईई और आईआईटी की तैयारी कराई जा रही है, जो शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


आने वाले समय में संस्थान एक अत्याधुनिक रोबोटिक्स लैब और स्पोर्ट्स एरीना विकसित करने की योजना पर भी कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संसद का गठन भी किया गया, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को बैज देकर सम्मानित किया गया।

