बरेली में एमबीबीएस छात्रनदी में नहाने गया, डूबा

टेलीग्राम संवाद
बरेली। राजश्री मेडिकल कॉलेज बरेली में अध्यनरत एमबीबीएस एक छात्र नदी में डूब पर मर गया। बताया जाता
है 10 छात्र पैदल टहलते हुए बहगुल और भाखड़ा नदी की ओर निकल गए। चार छात्र नदी में नहाने के लिए नदी में उतर गए। दो छात्रों को तैरना आता था वह तो किनारे आ गए। लेकिन दो छात्रों को तैरना नहीं आता था, उनमें से एक छात्र को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया गया लेकिन दूसरा छात्र नदी में डूब गया। 

थाना फतेहगंज पश्चिमी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पिपरिया गांव वालो का कहना है कि जिस जगह पर छात्र डूबा है वहां से 18 से 20 फुट गहरा पानी है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र सनीदेव (20) वर्ष दो नदियों के संगम यानी भंवर में फंसकर बह गया है। ग्रामीण  तलाश में असफल रहे तब बाहरी गोताखोरों से संपर्क किया गया। उन्होंने रात होने की वजह से असमर्थता जाहिर कर दी। रविवार सुबह से फिर छात्र की तलाश शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने आराध्य मिश्रा को डूबने से बचा लिया उन्होंने बताया कि आराध्य मिश्रा (21) वर्ष गोरखपुर निवासी है उसको बचा लिया गया है। जबकि दूसरे छात्र सनीदेव उम्र लगभग 20 वर्ष जो महेंद्रगढ़ हरियाणा का निवासी है वह डूब गया है। सनीदेव एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सनी देर रात तक कोई पता नहीं चल सका।