बरेली: गैंग बनाकर गौकशी करने वाले 6 गौतस्कर गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में की जाएगी कार्रवाई –एसएसपी

बरेली, नापतोल न्यूज़। भोजीपुरा पुलिस ने गौकशी करने वाल गैंग के 6 तस्करों को अरेस्ट किया है। यह गैंग लगातार जंगल में चोरी छिपे गौकशी कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि 31 मार्च की रात को इसी गिरोह ने जंगल में गौकशी की थी। पकड़े गए गौ तस्करों के पास से चाकू, छुरे और रस्सी भी बरामद की गई है। पूरे मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पकड़े गए तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि गौ तस्करों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

31 मार्च को जंगल में की थी गौकशी

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 31 मार्च को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जंगल में गौकशी की घटना की गई। इस सम्बंध में थाने में गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इस घटना के खुलास के लिए सीओ के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीम लगाई गईं।

भोजीपुरा पुलिस ने गांव पडरी हलवा के पास नदी के किनारे से छह लोगों को अरेस्ट किया है। जिनसे गौकशी में प्रयुक्त रस्सी, छुरे भी बरामद किए गये हैं। यह गैंग देहात में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहा था।

पकड़े गए गौ तस्करों पर अलग अलग थानों में केस दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला है कि 31 मार्च को इसी गैंग ने जंगल में गौवंश का कटान किया था। गैंग का सरगना बरेली कैंट निवासी निजावत खां है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पकड़े गए गौ तस्कर

1.दानिश पुत्र अफसार निवासी धौराटांडा थाना भोजीपुरा, बरेली। 2.गुड्डू पुत्र कुदरत निवासी धौराटांडा। 3.शाहिद पुत्र शरीफ निवासी धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली। 4.जहूर अहमद पुत्र हजूर निवासी गांव कलारा थाना भोजीपुरा। 5.नन्हे पुत्र हजूर अहमद निवासी गांव कलारा। 6.अनवार पुत्र हमीदउल्ला निवासी कलारा थाना भोजीपुरा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi