



स्मार्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तेजी लाने पर होगा जोर: नवागत मंडलायुक्त
बरेली। नवागत मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार शाम सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा किया और बरेली मंडल में विकास प्राथमिकता से लागू कराने पर जोर दिया। वार्ता के दौरान बताया कि सरकार से निर्धारित विकास कार्यों में तेजी लाएंगें। साथ ही स्मार्ट सिटी कार्य समय से पूर्ण किए जाएंगे। मंडल में जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक लाभान्वित कराना तथा विकास कार्यों को तेजी के साथ शत प्रतिशत पूर्ण करवाना है। मंडलायुक्त ने सभी मंडल वासियों से अपील की है कि आगामी होली व शब-ए-बरात त्योहारों पर शांति पूर्वक ढंग व आपस में भाई चारा के साथ मनाएं। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर नवागत मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल का स्वागत कर, चार्ज दिया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, बीडीए सचिव योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पांडे, नगर मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
