कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया वैश्य दूत के नवीन अंक का लोकार्पण

बरेली। सर्व वैश्य समाज की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका वैश्य दूत द्वारा अमर दानवीर वैश्य शिरोमणि भामाशाह महाराज की 475 वीं जयंती का आयोजन किया गया। रामपुर गार्डन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष वैश्य रत्न संजीव अग्रवाल कैंट विधायक ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र रस्तोगी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी बरेली जय प्रकाश गुप्ता रहे।
इस अवसर पर पत्रिका के संपादक राष्ट्रीय गीतकार डॉ दीपंकर गुप्त, विधायक संजीव अग्रवाल सहित सभी उपस्थित महानुभावों ने भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में वैश्य दूत पत्रिका के नवीनतम अंक जून का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दानवीर भामाशाह महाराज का तप, त्याग और बलिदान चिर वंदनीय है। उन्होंने देश हित में संघर्षरत शूरवीर महाराणा प्रताप का तन मन धन और अपना जीवन देकर हर संभव सहयोग किया।
भामाशाह जयंती समारोह में अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें सन्तोष गुप्ता, रोहित कुमार, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप मलिक, सतीश यादव, सोनू कालरा, ब्रजेश मिश्रा, प्रदीप रोहिला एवं मनीष सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डॉ. दीपंकर गुप्त ने भामाशाह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित भामाशाह चालीसा एवं आरती का काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपंकर गुप्त ने किया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi