बरेली में वृहद स्तर पर ‘अमृत योग सप्ताह‘ का शुभारम्भ

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश के क्रम में ‘अमृत योग सप्ताह‘ का जनपद में वृहद स्तर पर जगह जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया।

विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रातः स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने गांधी उद्यान में ‘अमृत योग सप्ताह‘ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. डी.के. द्विवेदी ने जनद के समस्त 43 हेल्थ वैलनेस सेंटर/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, स्कूलों, 5 आयुर्वेदिक कालेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, जिला जेल, जी.टी.आई., आई.टी.आई, स्वयंसेवी संस्थाओं, क्रीड़ा भारती, ब्रम्ह कुमारी, आर्यवीर योग संस्थान आदि ने बढ़ चढ़कर अमृत योग सप्ताह में प्रतिभाग किया साथ ही जनपद में अधिक से अधिक लोगों को ays.ayushkavach.com पर जाकर फोटो अपलोड करने के लिए जागरूक भी किया गया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi