



एमडी मेहताब सिद्दीकी की ईको फ्रेंडली मुहिम को सराहा
टेलीग्राम संवाद, बरेली। पर्यावरण को बढ़ावा देने को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने रविवार सुबह होटल रेडिसन में पौधारोपण किया। इस मौके पर होटल पदाधिकारी संतोष पलादी, अमित शर्मा व तनवीर हसन ने शॉल ओढ़ाकर सांसद छत्रपाल सिंह का स्वागत किया । सांसद ने होटल रेडिसन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू करके जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझती दुनिया को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का नया संदेश दिया इसी मुहिम को आरएमएस ग्रुप एमडी मेहताब सिद्दीकी ने आगे बढाते हुए अपने होटल प्रांगड़ में न केवल पौधारोपण कराया बल्कि 101 पौधों का वितरण भी कराया


।
आरएमएस ग्रुप एमडी मेहताब ने कहा कि देश प्रदेश में पौधारोपण जन आंदोलन बन चुका है। सांसद छत्रपाल गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से लड़ रही है। चुनौतियों के समाधान के लिए निजी संस्थाओं द्वारा भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का नया संदेश दिया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान रेडिसन में आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाए जाने की पहल को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी जन आंदोलन बनाएंगे। इस मौके पर दुष्यंत सिंह, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश, जिंपा सदस्य पति सुरेंद्र कुमार सहित पीआरओ रेडिसन अमित शर्मा, सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हसन, संतोष पलादी, आदित्य मिश्रा, जाकिर अली, शक्षम सिंह, यासीम, शेफ मनोज कुमार आत्मजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।



