टेलीग्राम संवाद
बरेली। थिएटर अड्डा में चल रहे रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के पांचवें दिन दिल्ली के दर्पण थिएटर ने अपने नाटक द लास्ट स्टोरी का मंचन किया।

राघव मिश्रा द्वारा लिखित व निर्देशित यह नाटक दर्शकों को 1975 से लेकर 2003 तक के घटनाक्रम से रूबरू कराता है। शुरुआत में एक लेखक का अकेलापन और बेचैनी दिखाई गई, जो अपनी कहानियों के अंत की तलाश में हर शाम पन्नों के बीच उलझा रहता है। मंच पर कहानी दर कहानी खुलती जाती है—जहाँ एक ओर 1984 की भोपाल गैस त्रासदी का दर्द और हाहाकार है, वहीं दूसरी ओर एक सम्पन्न परिवार के रिश्तों और संघर्षों की उलझनें। निर्देशक ने दोनों त्रासदियों को समानांतर रूप से जोड़कर मानवीय संवेदनाओं का सशक्त चित्रण किया। दर्शक पूरे समय कथानक में डूबे रहे और प्रस्तुति को सराहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अमिता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी और डॉ. एम. खान ने दीप प्रज्वलन से किया। फेस्टिवल के तहत रविवार को प्रयागराज की टीम माध्यम नाट्य संस्थान द्वारा नाटक हड़प्पा हाउस का मंचन किया जाएगा। यह 15 दिवसीय रंगमंच शृंखला खुशहाली हॉल, खुशलोक हॉस्पिटल परिसर में आयोजित हो रही है।



Author: telegramsamvad
Post Views: 93