यूपी में पहला आधुनिक और विदेशी तर्ज पर बना शूटिंग रेंज विदेशी उपकरणों से लैस
6.30 करोड़ रुपये लागत से तैयार हुआ प्रोजेक्ट
आर.बी. लाल
बरेली।बॉलीवुड क्षेत्र में बरेली शहर पहले से ही धमका कर चुका है। अभिनय हो या फिर गीत। झुमका गिरा बाजार में…, सुरमा बरेली वाला और कजरा बरेली वाला … जैसे दशकों पुराने गीत आज भी सिर पर चढ़कर बोल रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी ने भी अपने अभिनय से बॉलीवुड में लोहा मनवाया है। अब जल्द ही खेल जगत में बरेली अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आने वाला है।

बरेली राइफल क्लब बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा तैयार आधुनिक शूटिंग रेंज परियोजना संचालन अंतरराष्ट्रीय मानक और विदेशी तकनीक पर होगा। आधुनिक शूटिंग रेंज संचालन पेसिविक इंटरप्राइजेज फर्म लखनऊ करेगी। सितंबर माह पहले सप्ताह से कंपनी गतिविधियां शुरू करेगी। शूटरों को विश्वस्तरीय अनुभव मिल सकेगा।

राइफल क्लब बिल्डिंग और उपकरण खरीद हेतु बजट जारी किया गया। राइफल क्लब इमारत 4.60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई गई है। इसमें इंटीरियर पर 4.82 करोड़ रुपये खर्च किए गए। जबकि 1.71 करोड़ रुपये लागत से इलेक्ट्रॉनिक टारगेट और लेजर उपकरण लगाए गए हैं। खिलाड़ी आधुनिक शूटिंग सुविधाएं प्राप्त कर विदेशी अनुभव बरेली में महसूस करेंगे।

प्रोजेक्ट हस्तांतरित
बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी टीम ने विदेशी तर्ज पर आधुनिक शूटिंग रेंज तैयार कर ऐतिहासिक कार्य किया है। कंपनी ने संचालक एजेंसी को राइफल क्लब शूटिंग रेंज हस्तांतरण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 15 साल हेतु अनुबंध तय हुआ है। इसके तहत कंपनी हर साल 6 लाख रुपये किराया अदा करेगी।



शूटिंग रेंज पर विदेशी उपकरण, तीरंदाजी सुविधा भी
आधुनिक शूटिंग रेंज सिर्फ खिलाड़ियों हेतु नहीं बल्कि खेल ढांचे विकास में भी अहम साबित होगा। यूपी में पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग रेंज बनाया गया है। खिलाड़ी यहां पर 25 मीटर तक मारक क्षमता वाली रेंज पर पॉइंट 32, पॉइंट 2 2 पिस्टल और 50 मीटर दूरी तक मार करने वाली राइफल पॉइंट 32 उपलब्ध होगी। तीरंदाजी सुविधा भी यहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर वाली प्राप्त कर सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया राइफल क्लब में खिलाड़ियों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता अवसर मिलेगा। उनका कहना है कि इससे बरेली और शूटरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मजबूती मिलेगी। इससे बरेली खेल क्षेत्र में और मजबूत होगा।


नगर आयुक्त बोले:
नगर निगम बरेली नगर आयुक्त व सीईओ बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी संजीव कुमार मौर्य ने बरेली राइफल क्लब स्थित शूटिंग रेंज संचालन हेतु प्रक्रिया तेज करा दिया है। उन्होंने बताया प्रोजेक्ट संचालन एजेंसी तय हो गई है। अगर सब ठीक-ठाक रहा तो अगले माह प्रथम सप्ताह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा।


