प्रदीप सक्सेना
टेलीग्राम संवाद, शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर आज क्षेत्र में उल्लास और गर्व का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री जितिन प्रसाद का प्रथम आगमन बरेली मोड़ पर हुआ, जहां उनका स्वागत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के बीच भव्य तरीके से किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण चेतना परिषद् के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी के नेतृत्व में किया गया। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, कार्यकर्ता और परिषद् पदाधिकारी शामिल हुए।

अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, जलालाबाद का परशुरामपुरी के रूप में नामकरण सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

ब्राह्मण चेतना परिषद् प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी ने इसे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान दिलाने वाला कदम बताते हुए कहा कि यह निर्णय परशुरामपुरी को पर्यटन और विकास की नई संभावनाओं से जोड़ेगा।इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, चिरंजीव शुक्ला, अभय दीक्षित, शैलेंद्र मिश्रा, राहुल शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम परशुरामपुरी के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बना, जिसने स्थानीय लोगों में गौरव और आत्मविश्वास का संचार किया।



Author: telegramsamvad
Post Views: 166