चुनाव चिन्ह में बुलडोजर आउट, इस बार क्रेन, रोड रोलर शामिल

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। निर्वाचन आयोग ने कई चुनाव चिह्न सूची से अलग कर दिया है। लैपटॉप, कंप्यूटर, साग-सब्जी, अखरोट समेत 190 प्रतीक शामिल कर सूची जारी कर दी है, इसमें ‘बुलडोजर’ आउट हो गया है।

आयोग द्वारा जारी लोक सभा चुनाव प्रतीक निशानों में ‘बुलडोजर-जेसीबी’ आउट हैं। जबकि कई अन्य प्रतीक चिन्ह शामिल हो गए हैं। चुनाव में निर्दल प्रत्याशियों को इस बार ‘चूड़ियां’ व ‘कानों की बालियां’ भी निशान में मिलेंगी। लोक सभा चुनाव में जिन 190 निशानों की सूची जारी हुई है उसमें तमाम रोचक चीजें भी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। इसी माह पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उन्हें नए चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।

राष्ट्रीय व पंजीकृत दल चुनाव निशान तो पहले से निर्धारित

राष्ट्रीय व पंजीकृत दल चुनाव निशान तो पहले से ही निर्धारित
लेकिन निर्दलीयों के लिए आयोग अलग से चुनाव निशान जारी करता है। आयोग ने वेबसाइट पर इस बार ऐसे 190 चुनाव निशान उपलब्ध करा दिए हैं।

जेसीबी, बुलडोजर गायब क्रेन, रोड रोलर शामिल

चुनाव आयोग ने निशानों वाली सूची से जेसीबी, बुलडोजर गायब है। क्रेन, रोड रोलर, आटो रिक्शा तथा ट्रक चुनाव चिह्न तौर पर सूची में शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में बुलडोजर चुनाव चिन्ह जिस तरह प्रस्तुत किया गया संभवतः इसी वजह से वह चुनाव निशान में नहीं है।

चुनाव निशानों में हाथ से चलायी जाने वाली चक्की, आइसक्रीम कटहल, सेब, गोभी, हारमोनियम ग्रामोफोन, अदरक, गन्ना किसान, टाइपराइटर, खटिया (चारपाई), कुआं सहित तमाम चीजें शामिल हैं।

महिला श्रृंगार चिन्ह भी शामिल

चुनाव आयोग ने महिला श्रृंगार में कानों की बालियां, चूड़ियां, हार, हीरा तथा लेडीज पर्स भी शामिल किया गया है। वहीं प्रत्याशियों को सब्जी व फल भी चुनाव चिह्न में मिलेंगे। फलों की टोकरी, अखरोट, केक, आइसक्रीम, – नूडल्स भरा कटोरा आदि शामिल हैं।

एयरकंडीशनर, लैपटाप, कम्प्यूटर, माउस, कैलकुलेटर, सीसीटीवी कैमरा, ड्रिल मशीन, वैक्यूम क्लीनर, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, डबल रोटी, ईट, बाल्टी, कैमरा, क्रेन, शिमला, नाशपाती,
हरी मिर्च, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टॉर्च, चूड़ियां, बेबी वॉकर, एसी, अलमारी जैसे चिन्ह शामिल किया गया है। आयोग द्वारा जारी 190 चुनाव चिन्ह में कुछ ऐसे प्रतीक चिन्ह है जो उत्तर प्रदेश में उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।

संतोष बहादुर सिंह -अपर जिला अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बरेली

आयोग ने 190 प्रतीक चिन्ह अलग से जारी किए हैं। राष्ट्रीय क्षेत्रीय और अन्य मान्यता प्राप्त दलों के लिए पहले से ही चिन्ह तय हैं। आयोग ने कुछ पुराने प्रचलित चिन्ह सूची से हटा दिए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को पहले आओ पहले पाओ प्राथमिकता पर ही चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। प्रक्रिया पूरी तौर से पारदर्शी होती है। आयोग से जारी सूची में शामिल चुनाव चिन्ह कुछ ऐसे भी हैं जो उत्तर प्रदेश में उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। बरेली में नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad