



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद।भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय शुक्रवार शाम से शुरू कर दिया। उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार ने किया। कार्यालय में हवन किया गया और सांसद संतोष गंगवार ने नारियल फोड़ कर कार्यालय शुभारंभ किया।


बरेली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने विधानसभा चुनाव कार्यालय खोलने शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम रामपुर बाग में कैंट क्षेत्र कार्यालय खोला गया है। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार, वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, कुंवर सुभाष पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, डॉ. केएम अरोड़ा, कैंट विधानसभा संयोजक डॉ. सीपीएस चौहान, अनिल कुमार, अंशुल गुप्ता, विष्णु शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, तृप्ति गुप्ता, नीलम जेठा, लोकसभा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया, शीतल गुलाटी, सूर्यकांत मौर्य, अजय चौहान,राजकिशोर कश्यप, संजीव शर्मा, योगेश कुमार, मोहित तिवारी, राम बहादुर मौर्य, नरेंद्र मौर्य, कन्हैया राजपूत और पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

