साजिद खां और मयंक शुक्ला बने समाजवादी पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता

समाजवादी पार्टी से प्रदेश प्रवक्ता (पैनलिस्ट) सूची जारी

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता (पैनलिस्ट) सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी है। जिसमें बरेली से वरिष्ठ पत्रकार एम. साजिद खां और सपा नेता मयंक शुक्ला शामिल हैं।

वरिष्ठ पत्रकार एम. साजिद

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय ने 74 प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता नामित कर दिए हैं, इसकी सूची शुक्रवार शाम जारी हुई। बरेली से वरिष्ठ पत्रकार एम. साजिद खां भी प्रवक्ता बनाए गए हैं। श्री खां करीब दो दशकों से पत्रकार जगत में कार्यरत हैं। वे सभी प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मयंक शुक्ला

प्रवक्ता पद पर नामित हुए मयंक शुक्ला छात्र राजनीत से ही समाजवादी पार्टी से जुड़ गए थे। वे जिला व नगर स्तर पर पार्टी में प्रवक्ता रहे चुके हैं।

प्रवक्ता (पैनलिस्ट) सूची

telegramsamvad
Author: telegramsamvad