इफको संयंत्र पॉलीथील मुक्त, बना पॉलपोथन नगर: राकेश पुरी

कार्यकारी निदेशक ने आयोजित कार्यक्रम में कर्मियों को दिलाई शपथ

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इफको आँवला इकाई में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। पहले दिन फायर एण्ड सेफ्टी विभाग परिसर में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी तादात में कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने इफको अभियान के प्रति जागरुकता की शपथ दिलायी।

इफको इकाई परिसर में आयोजित कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने कहा कि इफको संयंत्र और पॉलपोथन नगर अब पूरी तरह से पॉलीथील मुक्त है। हम स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार कार्यकर रहे हैं। इफको पॉलपोथन नगर में सार्वजनिक क्षेत्र, सब्जी मंडी, शापिंग सेन्टर पूरी तरह से पॉलीथीन मुक्त है।

संयंत्र परिसर में अभियान

राष्ट्रीय स्तर पर उठाये जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान …एक कदम स्वच्छता की ओर‘ इफको में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक कर रहा है। रैली, स्लोगन, बैनर, थैला वितरण और विचार गोष्ठी माध्यम से स्टेडियम, आनन्द भवन व केन्द्रीय विद्यालय इफको, श्रमिक आनन्द बिहार कालोनी, संयंत्र कार्यालय और सड़कों पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती सीमा पुरी क्लब सदस्यों संग वितरित किये हाईजिन किट

महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती सीमा पुरी क्लब सदस्यों संग सरस्वती शिशु मंदिर भमोरा छात्राओं को निःशुल्क हाईजिन किट वितरित कर स्वच्छता पखवाड़ा शुक्रवार सुबह महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती सीमा पुरी क्लब मेंमर्स संग सरस्वती शिशु मंदिर भमोरा छात्राओं को निःशुल्क हाईजिन किट वितरित कर स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगी।

शारीरिक स्वच्छता पर संगोष्ठी

निरोग रहने के लिए शारीरिक स्वच्छता पर आयोजित संगोष्ठी के जरिये इफको चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनीता गुप्ता अपनी टीम के साथ लोगों को जागरुक करेंगीं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi