इसवा ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

मुख्य अतिथि आईजी बोले- सांप्रदायिक एकता के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) ने सर्किट हाउस चौराहा स्थित वेदान अस्पताल पर कांवडियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को जलपान भी ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि आईजी पुलिस बरेली डा. राकेश सिंह रहे। संस्था अध्यक्ष डा. अनीस बेग व चेयरमेन इसवा कम्युनिटी सर्विस डॉ. अमीद मुराद द्वारा द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि आईजी बरेली डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए इससे सांप्रदायिक एकता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि समाज में अमन और सौहार्द बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शायर प्रोफेसर डॉ. वसीम बरेलवी ने कहा कि बरेली हमेशा अमन चैन और सांप्रदायिकता का प्रतीक रहा है, इसे बनाए रखना होगा।

इसवा अध्यक्ष अनीस बेग ने कहा कि संस्था ऐसे कार्यक्रम करती रहती है जिससे लोग लोगों में भाईचारा मजबूत होता रहे।कार्यक्रम में दुआ की गई कि शहर और समाज में अमन की फिजा कायम रहे। सुप्रसिद्ध और जाने माने हकीम खुर्शीद मुराद ने कहा कि लोगों में सौहार्द और शहर की फिजा हमेशा खुशियां भरी रहे। इसके लिए उनके द्वारा शहर वासियों को संदेश देते हुए मोहब्बत का पैगाम दिया गया।

कार्यक्रम आयोजन इसवा कम्युनिटी सर्विस द्वारा किया गया। इसके चेयरमेन डा. अमीद मुराद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

इस मौके पर जाने आने वाले सभी कांवड़ियों को रोककर उनका स्वागत किया और जलपान कराया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, चेयरमैन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज डॉ अशोक अग्रवाल, डॉक्टर प्रोफेसर वसीम बरेलवी, हकीम खुर्शीद मुराद, डॉक्टर विमल भारद्वाज, डॉक्टर राजीव गोयल, डॉक्टर रवीश कुमार, चरण पाल सिंह, जगदीश पाटनी, डॉक्टर फाजिल, डॉक्टर अयूब, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉ. फिरासत हुसैन अंसारी, खशीच मुमुद, डॉक्टर मिराज, डॉक्टर कामरान, डॉक्टर अकील, डॉक्टर फैज चिश्ती, डॉक्टर जावेद कुरेशी, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर सैफ, डॉक्टर शादमा, डॉक्टर फहमी, डाक्टर सबीन उर्फ एहसन व अन्य सभी इसवा सदस्यों द्वारा कव्वालियों का भव्य स्वागत किया गया। उनको पवित्र माह सावन पर शुभकामनाएं और हार्दिक बधाईयां दी गई।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad