बरेली में मीट-बिरयानी दुकान का अतिक्रमण तोड़ने के बाद बखेड़ा, भाजपा नेता पर हमला, लहूलुहान

बरेली। शहर के राजेन्द्र नगर-जनकपुरी इलाके में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। एक भाजपा नेता को धारदार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया गया। इससे भाजपाई गुस्सा गए। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। घायल भाजपा नेता अंकित भाटिया को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल भाजपा नेता दवा व्यवसायी भी बताया गया।

पुलिस ने बताया, गुरुवार शाम करीब चार बजे शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के पास बरेली विकास प्राधिकरण यानी बीडीए की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, बीडीए की टीम जाने के उपरांत दो पक्षों में मारपीट और वाद-विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। इस सम्बंध में पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं, बता दें कि सावन माह में कांवर यात्रा वाले मार्गों पर मीट की बिक्री शासन और प्रशासन ने प्रतिबंधित की है। बताया गया कि गुरुवार को टीम ने शहर के जनकपुरी-राजेंद्रनगर स्थित रामजानकी मंदिर के पास एक मांस विक्रेता की दुकान से भी अतिक्रमण हटाया। इस दुकान का चबूतरा तोड़ा गया।

वहीं, मीट- बिरयानी की दुकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का कुछ लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि भाजपा नेता के इशारे पर दुकान बंद कराई जा रही हैं। बताते हैं कि नोकझोंक के दौरान भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हमला कर दिया गया। धारदार हथियार से हमला किए जाने से अंकित भाटिया लहूलुहान हो गए। उन ओर हमले से भाजपा नेता और लोग गुस्सा गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस फोर्स भी बुला लिया गया।

अफसरों ने समझाबुझाकर गुस्साए लोगों को तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फिलहाल प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। एहतियातन मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जख्मी भाजपा नेता का एक अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वहीं, आरोपियों की धरपकड़ में भी पुलिस जुटी बताई जा रही है। उधर, ऐसा कहा जा रहा है कि बवाल के दौरान एक दो और लोगों के भी चोटें आईं।

हालांकि इसकी देर शाम तक पुष्टि नहीं हो सकी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी दी कि टीम की कार्रवाई को लेकर एक पक्ष ने यह समझा कि दूसरे ने कार्रवाई कराई है। इसको लेकर विरोध किया गया। डीएम ने कहा कि मामले में भाजपा नेता यतिन भाटिया ने पुलिस को तहरीर दी है। जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi