



विशेष संवाददाता
नई दिल्ली, टेलीग्रामसंवाद। ईस्ट आफ कैलाश में रामोत्सव अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत राम मंदिर में अन्न कलश स्थापना हुई, जिसमें बड़ी तादाद में रामभक्त मौजूद रहे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समय जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे ही रामभक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। रामभक्त जगह- जगह हर्षोल्लास मना रहे हैं। इसी कड़ी में रामोत्सव अलग-अलग जगह राम अन्न कलश स्थापित किए जा रहे हैं।

भगवान राम की पूजा अर्चना से जगह जगह कलश की स्थापना शुरू हो गई है। पंडित बाल कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीराम आरती ईस्ट आफ कैलाश में हुई। रामभक्तों ने कलश में मोटा अनाज दान किया।

ईस्ट आफ कैलाश निवासी समाजसेविका व लेखिका चित्रा गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ने को कहा। उन्होंने बताया कि रामोत्सव अभियान की वजह से लाखों की संख्या में रामभक्त जुड़ रहे हैं। भव्य राम मंदिर में रामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस तारीख का सभी को बेसब्री से इंतजार है।चित्रा गर्ग ने कहा कि लगातार भक्तों में मंदिर के उद्घाटन की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पूरे देश कोने-कोने में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर पूनज जैन, कांता भागि, पवन शर्मा, आलोक आहूजा, नीलम मिश्रा सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।
