



यूपी समेत कई राज्यों में स्मैक करते थे सप्लाई
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली पुलिस और एन्टी नार्कोटिक टास्क फोर्स यूनिट बरेली (ANTF) व सर्विलांस सैल एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम ने एक महिला समेत पांच स्मैक तस्करों को धर दबोचा है। अंतर्राज्यीय तस्करों से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की स्मैक भी बरामद हुई है। यह तस्कर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में स्मैक सप्लाई थे। इनके कब्जे से 510 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड रुपये) समेत स्मैक बनाने में उपयोगी केमिकल आदि बरामद हुआ है।
थाना भमोरा #bareillypolice, ANTF यूनिट बरेली एवं सर्विलांस सेल ANTF मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 05 स्मैक तस्करों को 510 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये), 31,350 रुपये नगद व एक कार आदि सहित गिरफ्तार किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/ClKU4lhx6i
— Bareilly Police (@bareillypolice) June 2, 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली प्रभाकर चौधरी बताया कि थाना भमोरा पुलिस, एन्टी नार्कोटिक टास्क फोर्स यूनिट बरेली (ANTF) व सर्विलांस सैल एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई की थी। जिसमें कुरैशा बेगम (45) व हसनैन ताहिर (25), अब्दुल कय्यूम (22), हबीव-उर-रहमान (45) और संजीत (42) निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज जनपद बरेली पकड़े गए। उनके पास से 510 ग्राम स्मैक (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये), 195 ग्राम पावर पाउडर, 92 ग्राम स्मैक बनाने में उपयोगी केमिकल व 31,350 रूपये नगद, एक कार संख्या UP25CC5056 TUV सहित सैंधा गांव से मलगांव जाने वाले रास्ते पर समय शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त कुरैशा बेगम, हसनैन, अब्दुल कय्यूम, हबीव-उर-रहमान व संजीत पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष भमोरा रोहित शर्मा ने बताया कि पकडे गए तस्करों से पूछताछ में पता चला कि वे सभी स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि राज्यों में स्मैक सप्लाई करते थे।


