निधि श्रीवास्तव जिलाधिकारी बदायूं बनी,पदभार संभाला

बोला- सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाना और जीरो टॉलरेंस नीति होगी प्राथमिकता

अधीनस्थों से बैठक कर दिए निर्देश, हुआ स्वागत

विशेष प्रतिनिधि

टेलीग्राम संवाद, बदायूं। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने रविवार सुबह बदायूं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों साथ बैठक कर विकास व राजस्व कार्य स्थिति जाना। जिलाधिकारी ने जनपद आगमन पर कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी तथा विकास कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाएगा। योजना लाभ निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

वर्ष 2014 बैच आईएएस श्रीमती निधि श्रीवास्तव इससे पूर्व वर्ष 2013 में जनपद बदायूं में नगर मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत रही हैं। जनपद बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लखनऊ में अपर जिलाधिकारी नगर, आगरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर निदेशक मंडी परिषद व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ सहित विभिन्न पदों पर उन्होंने सुशोभित किया है। वह वर्ष 1999 बैच पीसीएस अधिकारी रही हैं। उनकी गिनती कर्मठ, ईमानदार और समर्पित अधिकारियों में है।

नवागत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, बदायूं

अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारियों साथ राजस्व व कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा कर
निर्देश दिए। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट आगमन पर उन्हें कोषागार समीप गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला व वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधीनस्थों ने उनके आगमन पर स्वागत किया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad