रात में लगी शराब की तलब , सांसद को आधी रात में मिला दिया फोन

सांसद बोले- दिल्ली से भिजवाता हूं

आर बी लाल

टेलीग्राम संवाद,बरेली। बरेली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को एक युवक ने आधी रात में फोन कर शराब भट्टी जल्द बंद होने की शिकायत कर दी। बोला, सर जी नमस्कार, सांसद जी बोल रहे हैं। सांसद जी बोले हां, फिर युवक बोला, मैं अशरफी लाल गंगवार बोल रहा हूं। सांसद जी ने कहा ठीक है, प्रणाम। युवक बोला, सर जी भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई। सांसद जी बोले, क्या बंद हो गई ? युवक बोला, शराब की भट्टी। काफी देर तक सांसद समझ नहीं पाए। युवक बोला, शराब पीनी थी। सांसद छत्रपाल सिंह ने युवक से पता पूछा।

बातचीत संबंधी ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने नाम और पता भोजीपुरा थाना क्षेत्र पीपलसाना गांव निवासी बताया। सांसद बोले, मैं दिल्ली से शराब भिजवाता हूं। युवक बोला, दिल्ली से रहने दो, भोजीपुरा से ही भिजवा दो। शराब भट्टी की कंप्लेंट करनी थी। भट्टी रात 10 बजे से पहले बंद न हो। युवक बोला, सांसद जी मेरा नम्बर सेव कर लो।
सांसद बोले, क्यों ? शराब भिजवाने को, युवक बोला शिकायत करनी थी। सांसद ने कहा मैने शराब ही नहीं काफी लोगों के घर भी छुड़वा दिए हैं। मुझे तुम पहचान नहीं रहे हो, पहले जान लो कि मैं कौन हूं, फिर मुझसे बात करना, समझे…। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

एक दिन पहले ली है शपथ

बरेली लोकसभा सीट से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने एक दिन पहले मंगलवार दोपहर 18वीं लोकसभा के लिए शपथ ली थी। उन्होंने शपथ में जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत बोल दिया। इसके बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ था।

सांसद बोले-

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad