



आग़ाज़ फाउंडेशन ने किया आयोजन मिला पुरस्कार
आरके गौड़
टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे आग़ाज़ फॉउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में किया। आग़ाज़ ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और रचनात्मक कला आधार पर पुरुस्कार सर्टिफिकेट प्रदान किये। प्रतियोगिता का आयोजन रमज़ान महीने में हुआ था। प्रतियोगिता का विषय भी रमज़ान था। जिसमे पचास से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी प्रतिभाशाली के अनुसार रचनात्मक कला का उदाहरण पेश करते हुए कला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाशाली का आग़ाज़ कराया।

इस सप्ताह आग़ाज़ फाउंडेशन ने प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किये। जिसमें प्रथम पुरुस्कार विजेता मदीहा तनवीर को 05 हजार, द्वितीय विजेता इकरा अहमद 03 हज़ार तीसरे स्थान प्राप्त विजेता शिफा खातून को 02 हजार रुपये इनाम से नवाज़ा। जबकि सुश्री काशिफ़ और सुश्री सानिया को उनके परिश्रम और रचनात्मक क्षमता के लिए पुरुस्कार देकर आग़ाज़ की टीम ने दोनो का हौसला बढ़ाया। कई छात्रों ने कला प्रतियोगिता में दिए समय का बेहतर उपयोग करते हुए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाये।

कार्यक्रम में लोगो की जीवन से जुड़ी चीजों को आकर्षित किया गया। आग़ाज़ फाउंडेशन लंबे समय से छात्रों की शिक्षा की बुनायादी मसलो पर गौर करते हुए समय समय पर बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करता आ रहा है।
आग़ाज़ फउंडेशन सचिव तारीक़ खान ने बताया कि जिन बच्चों में तालीम के प्रति जज़्बा है। उनकी बच्चों के जज़्बे और कठिन परिश्रम का आग़ाज़ फउंडेशन कद्र करता है। इसलिए फउंडेशन बच्चों का भविष्य बनाने के लिए समय समय पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप देने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि आग़ाज़ प्रयास में गति प्रदान करने के लिए वेबसाइट www.aaghazfoundation.com पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

