सराफा बाजार में बड़ा नाम हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स

आर बी लाल

टेलीग्राम संवाद, बरेली। अक्षय तृतीया एक दिन पूर्व गुरुवार में अवकाश होने पर भी सभी प्रमुख ज्वेलर्स और शोरूम खुले रहे। अक्षय तृतीया पर्व पर सोना और आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है इसलिए हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स शोरूम सजकर तैयार हो गया। तमाम ग्राहकों ने भीड़भाड़ से बचने के लिए शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने को एडवांस बुकिंग भी कर दी। फर्म द्वारा अक्षय तृतीया पर विशेष छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है।

ग्राहकों से सीधा संवाद करते हुए मोहित आनंद

हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स फर्म ने अयोध्या में रामलला प्रतिमा पर रत्न जड़ित आभूषण तैयार किए थे। फर्म द्वारा तैयार किए गए रत्न जड़ित आभूषण से एक अलग अनोखी छठ बिखर गई प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा पाठ कर साज सज्जा सराही थी। रामलला प्रतिमा आभूषण सजावट हेतु देश भर में सिर्फ हरसहायमल श्यामलाल फर्म ही क्यों चयनित हुई ? इसका कारण हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स शुद्धता और गुणवत्ता में सबसे आगे है। इसी वजह है कि लगातार फर्म से सीधे ग्राहक जुड़ रहे हैं। बड़ी तादाद में लोग यहां से ही आभूषण और रत्न आदि खरीदना पसंद करते हैं।

अयोध्या में रामलला प्रतिमा पर रत्न जड़ित आभूषण तैयार करने बाद लोगों में हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स से कारोबारी रिश्तों के साथ-साथ आस्था भी जुड़ गई है। शुरू में प्रवेश करते ही इसका प्रमाण भी मिल जाएगा फर्म मालिक द्वारा रामलला प्रतिमा पर रत्न जड़ित आभूषण पहनाने जैसी ऐतिहासिक यादगार के साथ स्वागत किया जाता है। क्योंकि यह काम चुनौती भरा था जिसे फार्म ले बखूबी निभाया।

अक्षय तृतीया पर विशेष छूट

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स शोरूम सजकर तैयार हो गया है। अक्षय तृतीया शुक्रवार 10 मई सुबह 9:00 बजे से ही शोरूम में चहल पहल शुरू हो जाएगी। देर रात तक कारोबार खरीदारी बनी रहेगी, इसलिए संचालकों ने विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी कर दी हैं।

सोना हुआ सस्ता, ग्राहक बढ़े

सर्राफा बाजार में जिस तेजी से सोना और चांदी भाव बढ़े थे, वह अब नीचे आ गई है। माना जा रहा था कि अक्षय तृतीया पर सोना उच्च कीमत पर ही रहेगा, लेकिन सोने से बने आभूषण और सोना 4000 से 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। गुरुवार सुबह से ही सराफा बाजार खुल गया था।
गुरुवार सुबह सोना 91.66 प्रतिशत शुद्धता वाला 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 केरेट सोना 72,170 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव रहा। सोना सस्ता होने पर ग्राहक तादाद बाजार में ज्यादा दिखने लगी है। अक्षय तृतीया पर सस्ता सोना और खरीदारी शुभ होना कारोबार में अच्छा माना जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल से अधिक रिटर्न आ रहा है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad