



पीसीएफ, नैफेड, यूपीएसएस प्रबंधकों को नोटिस
आर.बी. लाल
टेलीग्राम संवाद, बरेली। आरएफसी ने धीमी गेहूं खरीद और लापरवाही के मामले में आरएफसी ने एक सेंटर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही पीसीएफ, नैफेड और यूपीएसएस प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी का जवाब तलब किया गया है। गेहूं खरीद न सुधरने पर अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बरेली मंडल में जमाखोरों से मिलीभगत कर सरकारी सेंटरो पर कुछ तैनात प्रभारी गेंहू खरीद कम कर रहे हैं। आरएफसी बरेली मणिकंडन ए द्वारा ऐसे सेंटर इंचार्ज चिन्हित किया जा रहे हैं। जमाखोरों से संलिप्तता पाए जाने पर मीरगंज में एक केंद्र प्रभारी सस्पेंड कर दिया है।
संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) मनिकंडन ए ने मंडल समीक्षा में देखा कि चारों जिलों में सिर्फ 12 प्रतिशत खरीद भी नहीं हो सकी। मीरगंज मुगलपुर केंद्र प्रभारी रामसरन को निलंबित कर दिया गया। मुगलपुर में पीसीएफ का केंद्र था। यहां केंद्र प्रभारी ने एक मार्च से अभी तक महज 61 क्विंटल गेहूं खरीदा था। जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई। गेहूं की कम खरीद करने वाले परधौली, नंदगांव,और कुड्डा के केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी गई है। नैफेड जिला प्रबंधक आनंद जिंदल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शाखा प्रबंधक नैफेड लखनऊ को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा पीसीएफ जिला प्रबंधक कपिल देव, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक ओमेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कम गेहूं खरीद पर जवाब तलब किया है।

आरएफसी ने भेजी रिपोर्ट
आरएफसी मनिकंडन ए ने पीसीयू के जिला प्रबंधक मनोज कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही अपेक्षित प्रगति न होने पर उन्हें चार्जशीट की चेतावनी दी गई है। डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि है कि गेहूं खरीद की शासन को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है। ऐसे में कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों, और एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। चारों जिलों से सबसे कम गेहूं खरीदने वाले दस केंद्रों की सूची तैयार हो रही है।

