पुल ना बनने से ग्रामीण मतदाता नाराज

टेलीग्राम संवाद ,बरेली। नवाबगंज तहसील ब्लॉक भदपुरा मे 07 गांव जोड़ने के लिए प्रस्तावित पुल अभी तक नहीं बन पाया है। हालांकि जन्प्रतिनिधि लगातार इसे बनवाने की बात कहते रहे हैं। पुल न बनने से नाराज लोगों ने कहा है कि कि वह मतदान नहीं करेंगे।

ब्लॉक भदपुरा देवहा नदी पर पुल ना बनने से नाराज लोगों ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया। जिसको सुनकर पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रुहेलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार वहां पहुंची और लोगों की नाराजगी को जानने के लिए ग्रामीणों से संवाद किया। इससे पूर्व भी इस पुल की जन समस्या हेतु जिला पीलीभीत ग्राम पुरैना व ढल्लिया ने भी पूर्णतया मतदान का बहिष्कार किया था। जिस पर पैनी नजर की अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी के कहा था कि शासन व प्रशासन इस समस्या को देख रहा है। सुनीता गंगवार ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी दबाव बनाकर जनता से वोट नहीं ले सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि इस जन समस्या की लड़ाई में वह ग्रामीणों के साथ हैं। ग्राम पैना पहनिया में इस संबंध में सभी ग्रामों से आए प्रतिनिधि मंडल की वहां पर बैठक हुई जिसमें सुनीता गंगवार ने ग्रामीणों को अपनी जनहित की इस लड़ाई में पूर्णतया सहयोग आगे तक देने का आश्वासन दिया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad