बरेली में आंवला सीट पर बसपा से फर्जी नामांकन करने वाले सत्यवीर और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य पर एफआईआर

बसपा के बरेली जिलाध्यक्ष और मंडल को-ऑर्डिनेटर निष्कासित

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। जिले की आंवला लोकसभा सीट पर बसपा का प्रत्याशी बताकर नामांकन करने वाले
कथित प्रत्याशी सत्यवीर सिंह व आंवला से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह केस बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। आरोप है कि सपा प्रत्याशी ने ही बसपा के खिलाफ साजिश करते हुए सत्यवीर सिंह से फर्जी कागजात तैयार कराकर नामांकन कराया। वहीं बरेली सीट पर प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का नामांकन निरस्त होने पर जिला अध्यक्ष और मंडल को ऑर्डिनेटर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

20 अप्रैल को दिन भर ड्रामा चला था

बसपा ने आंवला सीट पर आबिद अली को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बरेली सीट पर पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया।नदोनों ही सीट पर नामांकन दाखिल कर दिए। लेकिन आंवला सीट पर कथित सत्यवीर सिंह ने भी खुद को बसपा प्रत्याशी बताते हुए नामांकन किया। इस मामले में 20 अप्रैल को जांच हुई तो बसपा से बरेली प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का नामांकन निरस्त हो गया, उनके कागज पूरे नहीं मिले।
वहीं आंवला सीट पर दो नामांकन होने के चलते आबिद अली का भी निरस्त होते होते बचा, बाद में वह नामांकन बचा गए। जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर से मायावती की वीडियो कॉल पर बात हुईं। जिसमें कहा गया कि बसपा से आंवला सीट पर आबिद अली ही प्रत्याशी हैं, किसी दूसरे ने फर्जी तरह से नामांकन कर दिया। यह पार्टी और प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है।

छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त पर कार्रवाई

बरेली सीट पर एक दिन पहले बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त हो गया। बताया गया कि नामांकन में लापरवाही रही और कॉलम पूरा नहीं भरा गया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने छोटेलाल गंगवार का नामांकन निरस्त कर दिया। इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार और बरेली मंडल प्रभारी ब्रहमस्वरूप सागर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हाई कमान ओमकार कातिब को नया जिला अध्यक्ष नामित किया है। बताया जाता है कि इन दोनों पर पार्टी में अनुशासनहीनता आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि बरेली सीट पर छोटेलाल गंगवार का नामांकन निरस्त होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। हाई प्रोफाइल मामले में बसपा से संबंधित एक बड़ा पदाधिकारी का नाम इसमें सामने आ रहा है।

फर्जी नामांकन में सपा प्रत्याशी समेत 2 पर एफआईआर

खुद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार बता कर लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाले शाहजहांपुर निवासी सत्यवीर सिंह और सपा से आंवला प्रत्याशी नीरज मौर्या पर थाना कोतवाली बरेली पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बसपा प्रत्याशी आबिद अली की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने चुनाव अधिकारियों से भी मामले में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी। इस मामले में 20 अप्रैल को बरेली में दिनभर जद्दोजहद हुई। जिसमें बसपा के आंवला प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन निरस्त होते-होते बचा था, यह पूरी साजिश आंवला सीट से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने रची है।

उधर, ब्रह्म स्वरूप सागर ने कहा है कि हाई कमान पूरा मामला देख रहा है। उन्होंने इसमें कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad