



मतदाताओं ने भारी बहुमत से विजयी बनाने का लिया संकल्प
आर बी लाल
बरेली। टेलीग्रामसंवाद। बरेली लोकसभा चुनाव से बसपा प्रत्याशी रन आउट हो गया है, इसलिए अब सीधा मुकाबला सपा से होना तय है। ऐसी स्थिति में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। बड़ी तादाद में लोग उनसे जुड़ने लगे हैं। हालांकि अभी तक बसपा समर्थक असमंजस में है कि किसे चुना जाए। फिलहाल इस समय भाजपा प्रत्याशी भारी पड़ता दिख रहा है।

भाजपा प्रत्याशी ने भोजीपुरा इलाके में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। उनका जनसंपर्क सुबह शहर से ही शुरू हो जाता है। उनका सघन संपर्क अभियान आईवीआरआई, सीबीगंज, ग्रीनपार्क कॉलोनी, पुराना शहर, सतीपुर, सुभाषनगर, बिहारीपुर, कांकरटोला, बजरिया आदि इलाकों में भी हुआ। इन इलाकों में उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार ने जो काम दस साल में कर दिखाए, कांग्रेस 70 साल सत्ता में रहने के बाद भी नहीं कर पाई। पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीदों भरी निगाहों से देख रही है। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जनसंपर्क में पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह, बिथरी ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल, विधानसभा संयोजक महीपाल सिंह, प्रशांत पटेल, अजय जेटली, सुख्खन लाल पटेल, किरन पटेल, जिला मंत्री नेहा कन्नौजिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह टीटू, राजू सक्सेना आदि अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

भोजीपुरा में उमड़ी भीड़
भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुड़िया अहमद नगर, सिंघाई कायस्थान, बरकापुर, मोहरनिया, मल्हपुर, चेनामुरारपुर, डंडिया, भगवानपुर, घिमरी, बैसपुर, अदलखिया, अब्दुल्लापुर, पहाड़गंज, धौरेरा माफी, महानगर, पिपरिया में जनसभाएं कीं। इनमें बड़ी संख्या में लोग भाजपा प्रत्याशी समर्थन में जुटे।

पीएम के रोड शो से पहले परखी सुरक्षा
पीएम मोदी के 26 अप्रैल को शहर में होने वाले रोड शो से पहले भाजपा नेताओं ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लोकसभा प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, वन मंत्री डॉ़ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अफसरों के साथ स्वयंवर बरात घर से शहीद पंकज चौक तक रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे। रोड शो से पहले सुरक्षा चाकचौबंद करने को कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ नेता सभासद सतीश कातिब, गुलशन आनंद आदि मौजूद थे।

