



विशेष प्रतिनिधि
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। फर्रुखाबाद रेलवे आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट बनवा कर अधिक कीमत पर यात्रियों को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को रेलवे का तत्काल टिकट बेचते हुए सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल (बरेली) जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रधान आरक्षक रामसूरत यादव, आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक देवेंद्र सिंह राघव और महिला आरक्षक कृष्णावती ने संयुक्त रूप से रेलवे आरक्षण केंद्र फर्रुखाबाद पर छापा मारकर एक व्यक्ति को एक तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त दिलीप कुमार (50) निवासी सिंधी कॉलोनी सरदार खान मोहल्ला व थाना कोतवाली ने पूछताछ में बताया कि वह आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट बनवाकर अधिक कीमत पर यात्रियों को बेचता था ।
श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि तत्काल टिकट पीएनआर गाड़ी 22420 आनंद विहार टर्मिनल से सुल्तानपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस यात्रा 16 अप्रैल दो यात्री संख्या दो टिकट कुल कीमत 960 रुपए श्रेणी स्लीपर को जब्त कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर अभियुक्त दिलीप कुमार पर मुकदमा धारा 143 रेलवे अधिनियम पंजीकृत किया गया। जांच उपनिरीक्षक अंकुश करेंगे।
