बाजार से दूर होने लगे खरीदार. अक्षय तृतीया पर बढ़ेगी मांग
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। बरेली और आसपास सर्राफा बाजार में शनिवार सुबह बाजार खुलने पर सोना भाव 70700 रुपए प्रति 10 ग्राम से शुरू हुआ। जबकि चांदी ने प्रति किलो 78,309 रुपये पर पहुंचकर बाजार चकाचौंध कर दिया। सर्राफा बाजार में 70700 रुपये प्रति 10 ग्राम पक्के जेबरात बिकना शुरू हुआ तो ग्राहक नदारद होने लगे।

गुरुवार में सर्राफा बाजार बरेली में साप्ताहिक बंदी थी इसलिए पीला और सफेद धातु का कोई भाव नहीं था। बुधवार शाम बाजार बंद होने पर पक्का जेबरात सोना 68,600 चांदी 765 और गिन्नी सोना 67,600 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव था। कारोबारी ने बताया कि पिछले एक महीने में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। दो दिन में सोना करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है।

संदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू-अध्यक्ष, बरेली महानगर ज्वैलर्स व वुलियन एसोसिएशन, बरेली
शनिवार सुबह बढ़ी हुई कीमतों पर सोना और चांदी भाव शुरू हुआ
संदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू, अध्यक्ष, बरेली महानगर ज्वैलर्स व वुलियन एसोसिएशन ने बताया कि मार्च में सोने का आयात भी तेजी से घट गया जो फरवरी में करीब 100 टन रहा था। मार्च में बमुश्किल 25 टन सोने आयात किया गया। ऐसे में ज्वैलर्स की नजर अब मई के पहले सप्ताह में पड़ने वाली अक्षय तृतीया और मांग पर सोने की वैवाहिक मांग पर टिक गई आभूषण विनिर्माण प्रभावित हुआ तो मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के दौरान सतर्कता बढ़ने से सोने सकती है। उन्होंने बताया कि मांग स्थिर बनी हुई है अथवा मूल्य से उसमें कुछ वृद्धि दिख सकती है। मगर कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण मात्रात्मक मांग में गिरावट आई है। मौजूदा मूल्य स्तर पर मांग का रुझान फिलहाल जारी रहेगा। माना जा रहा है कि अभी सोना और चांदी में भाव बढ़ेंगे।

सिविल लाइंस स्थित हरसहायमल प्रतिष्ठान पर खरीदारी करतीं महिलाएं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि नोटबंदी से पहले सोने की कीमत 28,430 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और वह 9.2 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक रिटर्न दे रही थी। यह दमदार रिटर्न धीरे-धीरे बाजार में मांग का परिदृश्य बदल रहा है। उन्होंने कहा, सोने के आभूषणों की मांग धीरे-धीरे सिक्का, वार व अन्य निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रही है। कीमतों में 10 से 15 फीसदी उतार- चढ़ाव के साथ सोने का मूल्य बढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में 10 से 15 फीसदी जगह सोने को देना चाहिए।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सोने की जबरदस्त मांग का अगला बड़ा अवसर मई माह पहले सप्ताह में अक्षय तृतीया है। हालांकि कुछ लोग नवरात्र पर भी निवेश करते हैं। ज्वैलर अक्षय तृतीया पर अपने स्टॉक को खपाने की तैयारी कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि अक्षय तृतीया से पहले शायद कुछ कीमतों में नरमी आए।


