मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे

राकेश सिसौदिया

मथुरा,टेलीग्रामसंवाद। श्रीकृष्णार्पण सेवा समिति द्वारा शनिवार को मसानी बाईपास लिंक रोड स्थित होटल ड्यूक पैलेस में बाबा श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश व मुज्जफरनगर से आए प्रसिद्ध कलाकारों के मधुर-मधुर भजनों पर श्रद्धालु देर रात्रि तक झूमते रहे। फूलों की होली व ब्रज की लठामार होली श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान अपने आराध्य की छवि को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे।
शाम छह बजे से आयोजित की गई इस भजन संध्या में भक्तों पर जमकर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। मंच के समीप ही मां कैला देवी, मेंहदीपुर बालाजी व सालासर बालाजी का भी दरबार भक्तों द्वारा सजाया गया था। इस दौरान बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए।

मध्यप्रदेश के भोपाल से आयीं कलाकार गुनगुन-गुंजन तिवारी सिस्टर्स, मुजफ्फरनगर से सोनू सांवरिया, राया से बंटू शर्मा, सोनम शर्मा, अश्वनी शर्मा व उनकी टीम ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, मेरे केसरी के लाल, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, काली कमली वाला मेरा यार है, राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी आदि मधुर भजनों पर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं को सराबोर किया। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर कलाकारों ने भी उनका बखूबी साथ दिया। इस दौरान समूचा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम में प्रस्तुत फूलों की होली व लठामार होली ने महोत्सव को कुछ क्षण के लिए द्वापर कालीन लीला में परिवउर्तित कर दिया। श्रद्धालुओं ने वहां लगी स्टॉल्स पर कूपन के माध्यम से स्वल्पाहार की खूब खरीदारी भी की। अंत में आयोजक जुगलकिशोर-रजनी तायल, नन्दकिशोर-उर्मिला अग्रवाल, पदम-शालिनी गोयल, सुनील-हर्षिता गोयल, डा. अंशुमन-श्वेता गोयल, जीतू-पायल अग्रवाल आदि ने बाबा खाटू श्याम की आरती उतारी। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों द्वारा सभी आगन्तुकों का पटुका पहनाकर स्वागत किया गया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad