अटल सिंह सिसोदिया का स्वागत करते पूर्व महामंत्री थान सिंह व अन्य।

क्षत्रिय राजपूत महासभा की बैठक में कुरीतियां दूर करने पर विचार

नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत

राकेश सिसौदिया
चौमुहा, मथुरा, टेलीग्रामसंवाद। ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा की हाईवे स्थित आरके हॉस्टल में आयोजित बैठक में नवनियुक्त अधक्ष ठा. अटल सिंह सिसोदिया का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा। सभी घारों में नई कार्यकारिणी गठित की जाएंगी। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पूर्व महामंत्री ठा. थान सिंह ने विचार व्यक्त किए। स्वागत करने वालों में थान सिंह, धन सिंह पातरी वाले, हरि विलास, भगवान सिंह, गुलाब सिंह, कारे बाबा, विजेंद्र सिंह, दया सिंह, भरत सिंह, कुंवर राजकुमार सिंह, जयपाल सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad