रिटायर कर्मी पेंशन समस्या हल करने को 09 मार्च को लगेगी बिजली अदालत

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय लखनऊ पर 09 मार्च शनिवार सुबह से सेवानिवृत्तों की पेंशन समस्या हल करने को अदालत लगाएगा। ऐसी अदालत सभी प्रबंध निदेशक कार्यालयों पर लगेगी।

सेवानिवृत बिजली कर्मचारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्युत अभियंता संगठन आर के शर्मा

इसी प्रकार जो अधिकारी व कर्मचारी जिस विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले जिलों से सेवानिवृत्त हुए होंगे वहां के प्रबंध निदेशक के समक्ष अपनी समस्या लेकर पेश हो सकते। इस पेंशन अदालत में प्रबंध निदेशक ने प्रत्येक मुख्य अभियंता कार्यालय से नामित एक अधिकारी को बुलाया है।

हर तीसरे माह पेंशन अदालत

हर तीसरे माह मुख्यालय पर पेंशन अदालत लगेंगी। यानी मार्च, जून, सितंबर व दिसंबर माह में यह पेंशन अदालत दूसरे शनिवार को लगेगी। अदालत में आने वाली सेवानिवृत्तों की समस्या का तत्काल निराकरण होगा। उन्होंने कहा है कि संबंधित रिटायर कर्मचारी उनसे संपर्क कर सकता है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad