सरिया-सीमेंट कारोबारी पर जीएसटी छापा, एक करोड़ टैक्स चोरी मिली

आंवला (बरेली) में बड़ी विभागीय कार्रवाई, व्यापारियों में खलबली

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। बरेली जिला स्थित आंवला तहसील में राज्य कर विभाग टीम ने सरिया सीमेंट कारोबारी फर्म छापामार कार्रवाई कर एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम कार्रवाई सूचना पर व्यापारियों में खलबली मच गई, तमाम लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।

एडिशनल कमिश्नर राज्य कर विभाग बरेली क्षेत्र ओपी चौबे ने गोपनीय जानकारी मिलने पर छापा टीमें गठित कर दी थी। टीम ने आंवला में छापामार कार्रवाई कर जीएसटी चोरी पकड़ी है। जांच में कैश सेट ऑफ भी कम पाया गया।

डिप्टी कमिश्नर राजीव पांडेय के नेतृत्व में जीएसटी की टीम पांच गाड़ियों से आंवला में रामनगर बस स्टैंड पर एक सरिया सीमेंट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची। जांच में पता चला कि फर्म सर्वश्री उमेश कुमार, संजीव कुमार आयरन स्टील, सीमेंट, पेस्टिसाइड, हार्डवेयर व केमिकल फर्टिलाइजर की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। विश्लेषण पर पाया गया कि फर्म द्वारा इनवर्ड सप्लाई के संबंध में जारी ई-वे बिल में दर्ज वाहन संख्या पर एक ही समय एक से अधिक ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। यह भी सामने आया कि बिना माल की वास्तविक सप्लाई प्राप्त किये बिना माल की इनवर्ड सप्लाई लेखों में दिखाई गई है। फर्म द्वारा कैश सेट ऑफ भी कम किया जा रहा था।

टीम ने मुख्य व्यापार स्थल और ब्रांच स्थलों की जांच की गई। जांच में व्यापार स्थल पर बिक्री संबंधी नियमित रूप से टैक्स इनवॉइस जारी किया जाना नहीं पाया गया। स्टॉक सत्यापन पर लगभग एक करोड़ रुपये टैक्स चोरी पकड़ी गई। टीम ने दुकान और कार्यालय से अभिलेख एकत्रित किए। मौके पर व्यापारी ने 20 लाख कर और अर्थ दंड के रूप में जमा किया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad