भड़काऊ बयान पर बरसे पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व उत्तर प्रदेश में रहे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर को दो टूक नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर अपनी सियासत चमकाने के लिए लोगों को गुमराह करने का काम ना करें। सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कौमी युवाओं बच्चों की अच्छी शिक्षा और तरक्की के लिए काम करना चाहिए। मुख्य धारा से जुड़ें और मुल्क की तरक्की के लिए काम करें।भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए। मुल्क की मुख्य धारा के साथ बहने से ही कौम की तरक्की मुमकिन है, फिरके या खेमेबाजी से कभी नहीं।
श्री अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि दुनिया भर में हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है। देश में कौमी एकता मजबूत हो रही है। विभिन्न धर्म संप्रदायों के लोग भगवान राम में अपनी आस्था व श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में मौलाना तौकीर को भी चाहिए कि वह भी राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़ें और मुल्क की तरक्की के लिए कम करें।
उन्होंने कहा है कि देश का मुस्लिम समझदार है हो चुका है। वह भड़काऊ बातें और नफरत फैलाने वालों को अच्छी तरह समझ चुका है। देश में अमन चैन और तरक्की का पैरोकार है। मुस्लिम समाज को झूठी बातों से बरगलाया नहीं जा सकता है।
आडवाणी राष्ट्रीय गौरव : राजेश अग्रवाल
भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को लेकर दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आडवाणी देश के सरमान्य नेता हैं। रथ यात्रा से उन्होंने देश में सिर्फ सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया। सभी धर्म और वर्गों के लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने का सशक्त प्रयास किया। राजनीतिक शुचिता के प्रतीक हैं। कभी समाज और देश को फिरको में बांटने के पक्ष में नहीं रहे। देश के हर नागरिक को अपनी पूजा पद्धति को अपनाने का हक है। लेकिन राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दृष्टि से सभी धर्म पूजा पद्धतियों को अपनाने वालों को राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ बहना चाहिए। उन्होंने आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय की प्रशंसा की है।
भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा जारी पत्र

