भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बोले-सियासत न चमकाएं मौलाना तौकीर

भड़काऊ बयान पर बरसे पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व उत्तर प्रदेश में रहे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर को दो टूक नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर अपनी सियासत चमकाने के लिए लोगों को गुमराह करने का काम ना करें। सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कौमी युवाओं बच्चों की अच्छी शिक्षा और तरक्की के लिए काम करना चाहिए। मुख्य धारा से जुड़ें और मुल्क की तरक्की के लिए काम करें।भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए। मुल्क की मुख्य धारा के साथ बहने से ही कौम की तरक्की मुमकिन है, फिरके या खेमेबाजी से कभी नहीं।

श्री अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि दुनिया भर में हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है। देश में कौमी एकता मजबूत हो रही है। विभिन्न धर्म संप्रदायों के लोग भगवान राम में अपनी आस्था व श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में मौलाना तौकीर को भी चाहिए कि वह भी राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़ें और मुल्क की तरक्की के लिए कम करें।

उन्होंने कहा है कि देश का मुस्लिम समझदार है हो चुका है। वह भड़काऊ बातें और नफरत फैलाने वालों को अच्छी तरह समझ चुका है। देश में अमन चैन और तरक्की का पैरोकार है। मुस्लिम समाज को झूठी बातों से बरगलाया नहीं जा सकता है।

आडवाणी राष्ट्रीय गौरव : राजेश अग्रवाल

telegramsamvad
Author: telegramsamvad