



सभी बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद: जिलाधिकारी
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। प्रदेश भर में चल रही शीत लहर से सभी परेशान हैं इस बीच बरेली समेत लगभग सभी जिलों में सोमवार व मंगलवार यानी 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।
रविवार शाम होते ही तापमान गिरकर 06 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि रविवार रात में तापमान और नीचे पहुंचेगा। रविवार शाम होते ही कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का भी प्रकोप बढ़ गया। कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी कमजोर हो गई। सबसे बुरा हाल हाईवे पर दिखा।

बरेली प्रशासन ने भी बढ़ते कोहरे और शीत लहर देखते हुए 02 दिन तक अवकाश बढ़ा दिया है। अभी तक प्रशासन द्वारा 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। रविवार शाम जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार समस्त बोर्ड और विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक 15 व 16 जनवरी अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम ने कहा कि यह आदेश सभी बोर्ड स्कूलों, परिषदीय, कस्तूरबा बांधी विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू रहेगा।
माना जा रहा है कि मौसम सही रहा तब बुधवार 17 जनवरी को अब स्कूल खुल सकते हैं। लेकिन मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि अभी कुछ दिनों मौसम खराब ही रहेगा।
