



आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। मौजूदा साल की खट्टी मीठी यादों के बीच रविवार आधी रात बरेली क्लब परिवार हर वर्ष की तरह इस बार धूम धड़ाके से विदाई देगा, इसके साथ ही सर्दी में नववर्ष का गर्मजोशी से स्वागत होगा।
बरेली क्लब बरेली इस बार कुछ अलग अंदाज में पुराना साल विदा कर नए साल का स्वागत करेगा। आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस मौके पर लाइव म्यूजिक, लाइव सिंगिंगिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विविध प्रस्तुति होगी।

दिल्ली व दूसरे शहरों से आये कलाकार करेंगे धूम धड़ाका

बरेली क्लब में परिसर में नए साल का स्वागत करने के लिए रविवार रात 8:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम रात 12:00 बजे बाद तक चलेक़गा। आतिशबाजी और उन संसाधनों से नए साल का स्वागत होगा। दिल्ली व दूसरे शहरों से आये सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में खास मेहमान आमंत्रित
आयोजन में बरेली क्लब सदस्य व उनके स्वजन और बरैली मंडल, जिला से विशिष्ट अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ले. जनरल जुबिन ए. मिनवल्ला, एवीसएम्, वाईएसएम्, जनरल अफसर कमांडिंग उत्तर भारत एरिया, उत्तर भारत चीफ ऑफ़ स्टाफ मेजर जनरल राजेंद्र राइ, सेनामेडल, ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती, सेनामेडल बार, बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम, एडीजी
प्रेमचंद मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार शामिल होंगे।
हरसहाय मल ज्वेलर्स कार्यक्रम प्रायोजक
कार्यक्रम हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स द्वारा स्पांसर किया जा रहा है। कैटरिंग व्यवस्था रोलिंग पांडा व निर्मल कैटरर करेंगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे
प्रेस वार्ता में क्लब निदेशक राजा चावला, अनंतबीर सिंह, राजीव गुप्ता व क्लब सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल सी. टोनसिंग उपस्थित रहे।



