एसएसपी ने पांच क्षेत्राधिकारी इधर उधर किये

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। एसएसपी बरेली ने पांच क्षेत्राधिकारी इधर उधर कर दिये हैं। तीन नवागत सीओ भी इसमें शामिल है। नवागत सीओ आंवला, अपराध, सीओ नगर प्रथम बनाए गये हैं।

एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने नवागत सन्दीप सिंह को सीओ नगर प्रथम बनाया है। जबकि नवागत नीलेश मिश्रा आवंला और नितिन सीओ अपराध होंगे। हर्ष मोदी नवाबगंज तैनात किए गए हैं, उनके स्थान पर पुलिस लाइन में कार्यरत आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार सीओ द्वितीय बनाए गए हैं। एसएसपी ने नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad