इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी तीन दिवसीय दौरे पर

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। सहकारी संस्था इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी और उनकी पत्नी रेखा अवस्थी तीन दिवसीय दौरे पर आंवला संयंत्र इकाई पहुंच रहे हैं। प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी इफको नैनो यूरिया (तरल) उर्वरक संयंत्र का निरीक्षण करेगें।

इफको आंवला इकाई वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने बताया कि इफको नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र के प्रथम वर्षगांठ पर इफको परिवार अभिभावक प्रबन्ध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी आंवला संयंत्र पर आ रहे हैं। इसके लिए पूरा इफको परिवार बहुत ही उत्साहित है।

श्री पुरी ने बताया कि प्रबंध निदेशक निरीक्षण के दौरान इफको परिवार से जुड़े नये युवा इंजीनियर से मिलगें। वे अमोनिया, यूरिया, एसजीपीजी, डीएम व उत्पाद प्रचालन संयंत्र में उर्वरक की गुणवत्ता परखेगें। लगभग 50 हेक्टेयर में फैले परंपरागत उद्यान का निरीक्षण करेगें। जिसमें विलुप्त हो रहे 150 से ज्यादा दुर्लभ प्रजाति वाले छायादार, औषधीय गुण व फलदार पौधे विकसित किये जा रहे हैं।

सुबह महिला क्लब अध्यक्षा सीमा पुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेखा अवस्थी हाथों आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पॉल पोथन नगर स्थित गेस्ट हाउस में बेटियों को स्वावलंबी बनाने हेतु निशुल्क सिलाई मशीन की की सौगात भेंट की जायेगी।
यूनियन अध्यक्ष सुदामा यादव, यूनियन जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शिशिर यादव व महामंत्री अनल कुमार दुबे ने प्रबंध निदेशक के स्वागत व अभिनंदन के लिए खास तैयारियां हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad