श्री खाटू श्याम प्रतिमा सौंपी, विकास पर हुई चर्चा
टेलीग्राम संवाद
लखनऊ/ आंवला। विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर श्री खाटू श्याम प्रतिमा सौंपी। इस दौरान दोनों के बीच मनौना धाम के विकास और वहां चल रहे निर्माण कार्य को लेकर सार्थक चर्चा हुई। गौरतलब है कि मनौना धाम स्थित बाबा श्याम जी के दिव्य व भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।


महंत ओमेंद्र महाराज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात में बताया कि धाम का स्वरूप जनमानस की आस्था के अनुरूप आकार ले रहा है और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर शाहजहांपुर जनपद ददरौल विधानसभा विधायक अरविन्द सिंह तथा प्रबंधक आर्येन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।






Author: telegramsamvad
Post Views: 535