एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह बने एसपी देहात बदायूं, 42 एएसपी इधर-उधर

अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने जारी किया आदेश

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। पुलिस विभाग ने 42 एएसपी इधर-उधर किये हैं। बरेली में तैनात यातायात पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह बदायूं में पुलिस अधीक्षक देहात बनाए गए हैं।जबकि उनकी जगह गोंडा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को बरेली में यातायात अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad