



अयोध्या में 328 करोड रुपए लागत से बन रहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट
फिरासत हुसैन
अयोध्या, टेलीग्रामसंवाद। श्रीराम नगरी अयोध्या में 328 करोड रुपए लागत से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट करोड़ रुपये लागत से बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर अगले माह दिसंबर से उड़ान शुरू होगी, इससे पहले ही श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी संग एयरपोर्ट पहुंचे वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया निर्माणाधीन एयरपोर्ट देखकर वे प्रसन्न हुए।

निर्माणाधीन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ स्वागत करते हुए।। छाया- अरुण
अयोध्या में दीपावली पर भव्य दीपोत्सव मनाया गया था, इस मौके पर 24 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए। हेलीकॉप्टर ने उड़ान निर्माणाधीन एयरपोर्ट से भरी थी। ऐसे मौके पर खुद श्री राम अनुज लक्ष्मण और सीता मां के साथ निर्माणाधीन अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।

निर्माणाधीन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ स्वागत करते हुए।। छाया- अरुण

अयोध्या एयरपोर्ट पर श्री राम जी। छाया: अरुण
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बने स्वरूप ने निर्माणाधीन अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट संबंधी संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने भव्यता से अयोध्या में श्री राम मंदिर शैली से बनाए जा रहे
निर्माणाधीन एयरपोर्ट देखकर प्रसन्नता जताई।

उन्होंने निर्माण संबंधी अन्य जानकारियां भी लीं। एयरपोर्ट उनके आगमन पर महाप्रबंधक प्रोजेक्ट राजीव कुलश्रेष्ठ और अन्य स्टाफ ने भव्य स्वागत भी किया उसे समय ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और सीता मां जी संग एयरपोर्ट आए हों। एयरपोर्ट परिसर राम मय जैसा हो गया। वैसे श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और सीता मां जी दीपोत्सव अयोध्या पधारे थे। अयोध्या में 11 नवंबर में दीपोत्सव हुआ था। इस दिन 24 लाख दीप एक साथ जले थे, जिससे विश्व रिकॉर्ड बना था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके कैबिनेट सदस्य आदि कई अतिविशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहे।


