



टेलीग्राम न्यूज नेटवर्क
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। सोबतीस पब्लिक स्कूल में दिवाली के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती गुंजन साहनी जी के द्वारा भगवान गणेश , देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी को पंच दिवसीय चलने वाले त्योहारों जिसमे धनतेरस ,छोटी दिवाली , दीवापली , गोवर्धन पूजा , व् भाई दूज का विवरण देते हुए त्योहारों का महत्व समझाया गया lविद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से उत्सव को उमंग व् उल्लास से सराबोर कर दियाl किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने दिवाली क्राफ्ट एक्टिविटीज में कंडील बनाकर त्यौहार मनाया वही कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधयों के माध्यम से दीपावली के त्यौहार के महत्व को समझा l



सोबतियंस ने दीपों के उत्सव को मानते हुए अपनी अपनी कक्षाओं में रंगोली व् दीयों से सजावट की व् विद्यालय प्रांगण को रौशनी उमंग, उल्लास और हर्ष से प्रफुल्लित कर दिया l विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुंजन साहनी जी ने सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी व् कहा कि दीपावली हमारे समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। यह एक ऐसा समय है जब हम सभी मिलकर खुशी के रंगों में रंगते हैं और एक दूसरे के साथ आपसी समर्थन का आभास करते हैं ,साथ ही हम सभी से यह आग्रह करते हैं की हम सभी लोकल फॉर वोकल को अपनाते हुए भारतीय उद्योग को बढ़वा दें और इस दीपावली सभी को एक साथ मिलकर मानाने के लिए प्रेरित करें l

