शासन द्वारा तय योजनाएं ही मेरी प्राथमिकता: रविंद्र कुमार
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। नवागत डीएम रविंद्र कुमार ने मंगलवार सुबह पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रमुख अनुभागों की स्थिति देखी। कोषागार, इंग्लिश आफिस, रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, जिला निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अर्जन अधिकारी कार्यालय, एफएसडीए और शिकायत निवारण कार्यालय में निरीक्षण किया।


बातचीत में डीएम ने साफ सफाई पर ज्यादा फोकस करते हुए रजिस्टर रखरखाव के निर्देश दिए। बातचीत में डीएम ने कहा कि जिले में अमन चैन कायम रखने के साथ शासन और मुखमंत्री द्वारा निर्धारित प्राथमिकता कार्य कराकर आमजन को लाभ पहुंचाएंगे।

बैठक कर दिए दिशा निर्देश
पत्रकारों ने कुतुबखाना पुल निर्माण में अड़चन, कूड़ा निस्तारण सही न होने, मलेरिया और डेंगू बढ़ते मामले आदि कई मामले रखे। इसके बाद डीएम ने विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिए। निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यालय में समस्त कार्यदिवसों में प्रातः 10 से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें व उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें।


सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम दिनेश, सिटी सौरभ दुबे, संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम बहेड़ी अजय उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कोषागार कार्यालय में ओएसडी जिलाधिकारी इमरान जी ने महत्वपूर्ण अभिलेखों पर हस्ताक्षर कराये।
