आर बी लाल
बरेली। टेलीग्रामहिन्दी। विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल बरेली द्वारा सातवीं प्रभातफेरी श्री हनुमान मंदिर निकट सूर्या वैंकट हाल से प्रारम्भ हुई । जिसका शुभारंभ महिला प्रधान ममता गर्ग, महामंत्री शांति बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रभातफेरी की शुरुआत समर्पण महिला मंडल के भजनों से। हुई। भजन कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में समर्पण महिला मंडल की किरन सिंह, प्रियंका मौर्य, अंशिका मौर्य, कमलेश मौर्य, तुला राम, पुष्पा, कमला पांडे, पूनम मौर्य, विधा सिंह, मुन्नी देवी राजो यादव, जयंती गंगवार, पुष्पा गंगवार सरिता गंगवार, राजेश्वरी गंगवार, सीमा यादव, सरिता सिंह,मैकू यादव, राजेन्द्र यादव रामबाबू अग्रवाल ने अपने निवास पर पुष्प वर्षा, मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया ।

प्रभातफेरी में सभी लोग गुरूजी के द्वारा गाये हुए भजन गाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे । इसी बीच अंजना अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, सीमा सक्सेना ने स्वागत किया समापन एस वी आई कालौनी दुखहरण मंदिर में किया गया ।

संचालन विजय अग्रवाल ने किया अंत में मिशन के महामंत्री श्री पवन कुमार अरोड़ा ने प्रभातफेरी में आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया प्रभातफेरी में विशेष सहयोग सावित्री देवी, रेनू अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा अरविंद जौहरी, रविन्द्र शर्मा, आदेश, गीता अग्रवाल कुलदीप वर्मा , दीपा वर्मा प्रमोद कुमार भटनागर,राजवहादुर, अजय कुमार, राजेश कटिहा, आर एस पचौरी, संजय पाठक,वेद अग्रवाल, रीना अग्रवाल, ममता गर्ग, सुखराम शर्मा, विवेक, श्री कांत, संजीव,एम के पाठक, सुदर्शन सिंह विष्ट, राकेश गुप्ता, देवेंद्र खंडेलवाल, संजय गर्ग और संदीप मेहरा आदि का रहा ।
01 अक्तूबर को प्रभात फेरी श्री काली मंदिर प्रेम नगर से प्रातः 6.30 प्रारंभ होगी ।
