



आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। कबाब समेत कई खाद्य पदार्थ खाने के लिए सुरक्षित नहीं हैं। पिछले पांच महीने में 207 खाद्य पदार्थों के सैंपल खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने लिए थे, इनमें 125 की जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट चौंकाने वाली है, क्योंकि इसमें कबाब समेत छह खाद्य पदार्थ खाने के लिए असुरक्षित पाए गए हैं। इसके अलावा 50 खाद्य पदार्थ सैंपल अधोमानक पाए गए हैं।
अप्रैल से अगस्त तक खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग टीम ने 207 खाद्य पदार्थों के सैंपल अलग-अलग स्थानों से लिए थे। जांच में आठ नमूने मिथ्या छाप, 50 नमूने अधोमानक और छह नमूने असुरक्षित पाए गए हैं। इनमें नवाबगंज में नीमगढ़ मोहल्ला स्थित अमित कुमार दुकान से खुला सरसों के तेल का नमूना, राजू का कबाब का नमूना, धीरेंद्र सिंह खिरनी बहेड़ी स्थित स्पाइसेस इंटरप्राइजेज का पिसी मिर्च, एयरफोर्स गेट पर जमुना लाल गुज्जर की आइसक्रीम, पीलीभीत रोड पर बबलू यादव के गाय के दूध और गांव कैमुआ में सौरभ शर्मा की पनीर का नमूना जांच में असुरक्षित पाया गया। इसके अलावा कुल 61 नमूने जांच में पास हुए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि जो रिपोर्ट आई हैं, उसके आधार पर विधिवत कार्रवाई होगी।

