इंडो-नेपाल सीमा पर दोनों देशों ने प्रस्तुत किया संयुक्त कार्यक्रम
विशेष संवाददाता
महाराजगंज , टेलीग्रामहिन्दी। स्वतंत्रता दिवस पर भारत नेपाल सीमा सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त कार्यक्रम किया। जिसमें लोगों ने भारत और नेपाल जवानों ने शहीदों की शहादत को याद कर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देश भक्ति गीतों पर गायन-वादन सहित नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आए एपीएफ जवानों ने अपने तमाम पारंपरिक गीतों पर मनमोहक नृत्य माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मनमोहा लिया।

कार्यक्रम में दर्शक हुए भाव-विभोर
स्वतंत्रता दिवस पर इंडो-नेपाल सीमा स्थित सोनौली में “एक शाम सैनिकों के नाम” संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर 22वीं वाहिनी एसएसबी व अन्य अधिकारियों- जवानों व एपीएफ नेपाल से आए जवानों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। उपस्थित दर्शक बेहतर प्रस्तुतियां देखकर भाव- विभोर हो गए।

दोनों देश के अफसर रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, महराजगंज असगर अली अंसारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कमलेश्वर पाण्डेय, रुपनदेही नेपाल एसपी भारत बीके, 22वीं वाहिनी एसएसबी महराजगंज कमांडेंट शंकर सिंह, रुपनदेही डीएसपी अरुण कुमार शर्मा, राजेश कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय मोहन भाष्कर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, इमीग्रेशन विभाग से रजत कुमार, चेयरमैन नगर पंचायत सोनौली हबीब खान, तथा 22वीं वाहिनी एसएसबी अन्य अधिकारियों- जवानों व एपीएफ नेपाल जवानों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इंडो-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बा स्थित एक मैरेज हाल में स्वतंत्रता दिवस की शाम “एक शाम सैनिकों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भारत और नेपाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति की बयार बही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एपीएफ नेपाल के एसपी दीपक कुमार थापा, विशिष्ट अतिथि जनपद बरेली निवासी एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, महराजगंज असगर अली अंसारी और एसएसबी 22 वीं वाहिनी कमांडेंट शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

