कुलपति प्रो0 कृष्ण पाल सिंह का कार्यकाल खत्म, आगामी आदेशों तक पद पर बने रहेंगे

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने जारी किए आदेश

कृष्ण कुमार यादव

लखनऊ , टेलीग्रामहिन्दी। कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली प्रो0 कृष्ण पाल का कार्यकाल बुधवार 16 अगस्त, को समाप्त हो गया है। उनके स्थान पर कोई तैनाती नहीं हुई है।

कुलपति प्रो. के पी सिंह

वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की सम्भावना है। इसलिए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली ने नई नियुक्ति होने तक प्रो0 कृष्ण पाल सिंह अपने पद पर बने रहने संबंधी आदेश जारी किए हैं।

कुलाधिपति ने जारी आदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 धारा – 12 ( 10 ) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह का कुलपति के रूप में कार्यकाल को नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, हेतु नियुक्त करती हूँ। यानी कार्यकाल पूरा होने के बावजूद कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह आगामी आदेशों तक अपने पद पर बने रहेंगे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad